AI से पैसे कैसे कमाए(AI की जादुई पावर के साथ जाने पैसे कैसे कमाए)
हमारे पास AI से पैसा कमाने के अनेक मौके हैं। चाहे फ्रीलांसिंग हो, प्रोडक्ट डेवलेपमेंट हो, या कंसल्टेंसी सर्विसेज हो, एआई से पैसा कमाने की क्षमता बहुत ज्यादा है। इस डिजिटल युग में, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को विभिन्न उद्योगों में शामिल करने से हमारी जिंदगी और काम
करने का तरीका बदल गया है। ऑटोमेटेड प्रोसेस से लेकर निजी सलाहकार तक, AI व्यक्तियों को पैसा कमाने के लिए अनेक अवसर प्रदान करता है
आज के इस लेख में हम जानेंगे कि AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पैसे कैसे कमाए, दोस्तों AI एक जादू है आप AI के द्वारा अनेक कार्य आसानी से पूरा कर सकते हैं AI बड़े-बड़े टास्क को मिनट में पूरा कर सकता है
आज के इस लेख में हम जानेंगे कि आप कैसे फेसबुक इंस्टाग्राम ,यूट्यूब आदि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में AI की मदद से Reels और वीडियो बनाकर अनेक तरीकों जैसे, फ्रीलांसिंग, कंटेंट राइटिंग और सोशल मीडिया वीडियो से पैसे कैसे कमा सकते हैं दोस्तों यदि आप एक बेसिक सी Skill सीख कर AI से पैसा कमाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक और ध्यानपूर्वक पड़े
AI से Reels, Video, बनाकर पैसे कमाए
सोशल मीडिया में दिए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में 80 करोड़ से अधिक मोबाइल यूजर्स हैं और यह संख्या तीन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है देखा जाए तो हमारी खुद के परिवार में प्रत्येक सदस्य के पास एक-एक मोबाइल फोन होता है जिसमें हम अपना ढेर सारा समय सोशल मीडिया वीडियो एवं Reels को देखकर व्यर्थ कर देते हैं
चलिए जानते हैं कैसे हैं हम अपने समय का सदुपयोग करके AI से Reels, वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमा सकते हैं
- AI से वीडियो बनाने के लिए हमें बेसिक सी वीडियो एडिटिंग की जानकारी होना आवश्यक होता है जिसे लेख में अभी हम आगे जानेंगे
- AI से पैसा कमाने के लिए हमें यह तय करना होगा कि हमारी किस विषय (NICHE) में REELS व वीडियो बनाने में रुचि है
- अब हमें चयन किए गए विषय के बारे में इंटरनेट से अधिक जानकारी एकत्र करनी होगी क्योंकि लेख में आगे अभी हम जिन AI टूल्स के बारे में जानेंगे,उनमें हमें वीडियो व Reels से संबंधित Keyword देना होगा
- आपके द्वारा दिए गए Keywords के द्वारा, AI टूल आपके लिए एक वीडियो या Reels तैयार कर देगा इसके बारे में आगे लेख में विस्तार पूर्वक बताया गया है
AI से Reels, Video कैसे बनाएं
लेख में अब हम जानेंगे कि हमें AI वीडियो बनाने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है
- आपके पास एक जीमेल एड्रेस का होना आवश्यक होता है अपना एक जीमेल एड्रेस तैयार करें
- आपके पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे You Tube, Facebook, Instagram,और Pintrest का होना आवश्यक होता है
- आपको अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को तैयार करने के लिए यूट्यूब पर किसी प्रतिष्ठित चैनल को फॉलो करना चाहिए
- अब आपको अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए, CANVA फ्री एडिटिंग टूल का उपयोग करके एक Logo तैयार करना होता है Logo बनाना बेहद आसान प्रक्रिया है आप किसी भी यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं सोशल मीडिया में अपना लोगों लगाने की प्रक्रिया को ब्रांडिंग कहते हैं और यह सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए बहुत आवश्यक स्टेप है
- दोस्तों AI वीडियो व Reels बनाने के लिए आपके पास CANVA की जानकारी होना आवश्यक होता है यह बहुत ही सरल एडिटिंग टूल है जिसको सीख कर आप अनेक प्रकार के अन्य कार्य भी कर सकते हैं
- Logo बना लेने के बाद आपको अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में अपने Logo को अपलोड कर देना है आपको अपनी ब्रांडिंग को जितना हो सके उतना अच्छे से करना है ताकि वह अधिक आकर्षित लगे
- Trending keywords रिसर्च करें और कीवर्ड की एक सूची तैयार करें आप कीवर्ड रिसर्च करने के लिए भरपूर समय ले सकते हैं क्योंकि कीवर्ड रिसर्च, AI से वीडियो बनाकर पैसे कमाने का अहम हिस्सा है
- अब आपको Chat GPT (Open AI) अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है इसमें आप जीमेल द्वारा आसानी से Log In कर सकते हैं
यह भी पढ़े🤴ऑनलाइन ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए (हिंदी में जाने कमाई के सरल तरीके)
AI Reels, Video के लिए वॉइस जनरेट करें
- सबसे पहले आपको Elevenlabs.io की ऑफिशल साइट में जाकर अपनाअकाउंट बना लेना है
- अब आपको Chat GPT से अपने Reels व वीडियो कंटेंट के लिए एक स्क्रिप्ट अपनी भाषा में लिखवा लेनी है आप Chat GPT से अनेक भाषाओं में स्क्रिप्ट लिखवा सकते हैं
- उदाहरण के लिए आपको इतिहास से जुड़ी कोई घटना के बारे में Reels बनानी है तो आप Chat GPT को Prompt देकर स्क्रिप्ट लिखवा सकते हैं
- Prompt (प्रश्न) ,आपके द्वारा रिसर्च किए गए Keywords, से जुड़े प्रश्न है
- Elevenlabs.io अकाउंट बनाने के लिए आपको किसी प्रतिष्ठित यूट्यूब चैनल को फॉलो करना है
- Elevenlabs.io आपके लिए एक बेहतरीन AI वॉइस,(जिसको आप अपनी भाषा में बना सकते हैं) जनरेट कर देता है जिसका उपयोग आप अपनी AI वीडियो व Reels बनाने में करते हैं
AI Reels, Video के लिए AI अवतार जनरेट करें
- सबसे पहले आपको Dream.AI की ऑफिशल साइट में जाकर अपना एक अकाउंट बना लेना होगा जिसे आप फ्री में बना सकते हैं
- आपको गूगल में AI पिक्चर क्रिएशन की बहुत सारी साइट मिल जाती हैं जिनसे आप फ्री में अपना AI अवतार जनरेट कर सकते हैं
- अब Dream.AI आपको अपना एक AI अवतार चयन करना होगा उदाहरण के लिए आप Dream.AI मे Male AI अवतार व Female AI अवतार किसी का भी उपयोग कर सकते हैं
- Dream. AI से आप एक से अधिक AI अवतार बना सकते हैं
- यदि आपको Dream.AI से कोई भी अवतार पसंद नहीं आता है तो आप Lexica.Art से भी AI अवतार डाउनलोड करके एक Viral Reels बना सकते हैं
AI से Video व reel बनाए
लेख में AI वॉइस जेनरेट और AI अवतार जनरेट कर लेने की जानकारी प्राप्त करने के बाद अब बारी है AI से Video व Reels बनाने की!- सबसे पहले आपको Studio.d-id.com की वेबसाइट में अपनी जीमेल की सहायता से एक अकाउंट बना लेना है
- आप Studio.d-id से अनलिमिटेड AI वीडियो और AI Reels बना सकते हैं
- गूगल जीमेल की सहायता से बनाए गए अकाउंट में लॉगिन करें Log In करने के बाद आपकी जीमेल एड्रेस में एक वेरिफिकेशन कोड आया होगा जिसके द्वारा आपको Studio.d-id में अपना वेरीफिकेशन पूरा कर लेना है
- आपको शुरुआत में वीडियो बनाने के लिए 20 क्रेडिट मिल जाते हैं
- अब आप Create a Video की ऑप्शन में क्लिक करके, अपने द्वारा बनाए गए AI वॉइस और AI अवतार के द्वारा वायरल Video और Reels बना सकते हैं
Ai से वायरल Reels बनाकर पैसे कमाने के तरीके
AI वायरल वीडियो और रील्स की सहायता से आप अनेक तरह से पैसे कमा सकते है जो निम्न प्रकार हैयह भी पढ़े🤴Frizza App से पैसे कैसे कमाए ( Mobile Earning App frizza जानिए मिनटों में 500 कैसे कमाए में )
युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम में चलाई जा रहे Google Ads के द्वारा
यदि आपके द्वारा बनाई गई Reels, वीडियो वायरल हो जाती है अथवा उसमें व्यूज आना शुरू हो जाते हैं तो आप गूगल ऐडसेंस के द्वारा,व इंस्टाग्राम मोनेटाइजेशन से अच्छे पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं AI से पैसा कमाने के लिए आपको AI वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त करनी होगी
Sponsorship के द्वारा
जैसे-जैसे हमारी Reels व वीडियो पर व्यूज आना शुरू हो जाते हैं और वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने लगती है तो हमारी सोशल मीडिया पर एक ऑडियंस बिल्ड हो जाती है जिससे आपको कई कंपनियों के स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम के द्वारा कमाई करने का अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता हैAffiliate marketing के द्वारा
आप अपनी वीडियो व Reels में किसी प्रोडक्ट के रिव्यू, के द्वारा भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं आपको बस इतना करना होगा कि आप AI के द्वारा किसी प्रोडक्ट की जिसका एफिलिएट कमिशन अच्छा खासा हो उसे प्रोडक्ट पर सटीकता से रिव्यू देना होगा और आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा AI से अच्छे पैसे कमा सकते हैं
Content writing के द्वारा
आपकी कीवर्ड रिसर्च करके Chat GPT के द्वारा आर्टिकल लिखवा कर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं Chat GPT से आर्टिकल लिखवा कर पैसे कमाने के लिए आपको किसी एक विषय में Chat GPT से संपूर्ण आर्टिकल लिखवा कर उन आर्टिकल में काम करके या आर्टिकल्स को अपनी भाषा में परिवर्तित करके ब्लॉगिंग के द्वारा भी अच्छे पैसे कमा सकते हैंआप Chat GPT की मदद से आर्टिकल लिखवा कर फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे Fiverr, Up Work जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपनी GIG बनवाकर, और इन प्लेटफार्म से कंटेंट राइटिंग का काम लेकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं आपको बस Chat GPT द्वारा लिखे गए आर्टिकल्स को ह्यूमन राइटिंग में बदलने पर काम करना होगा जिससे आपके आर्टिकल पर किसी भी प्रकार का AI Detection और प्लेगिरिज्म ना आए
FAQ
प्रश्न-AI से वीडियो रील्स बनाने के लिए कौन-कौन से टूल आवश्यक होते हैं?मार्केट में वैसे तो अनेक प्रकार की AI टूल्स उपलब्ध हैं जिनके द्वारा आप वीडियो व रील्स आदि बना सकते हैं लेकिन शुरुआती दौर में आपको , Eleven Labs, Laxica , Dream Ai और Chat GPT जैसे फ्री आई टूल्स के साथ कार्य करना चाहिए
प्रश्न-एआई का भविष्य क्या है?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे कार्य स्थलों में कुशल रूप से और कम समय में कार्य करने में सक्षम है इसीलिए इसका उपयोग तेजी से बढ़ता जा रहा है अमेरिकी सर्वे वेबसाइट ग्लासडोर के मुताबिक एक एआई इंजीनियर भारत में सालाना 60 लाख रुपये तक कमा सकता है
प्रश्न-एआई से क्या क्या कर सकते हैं?
मानव भाषा का विश्लेषण करना और उसे समझने के लिए एनएलपी में एआई का उपयोग किया जाता है। यह वाक् पहचान, मशीनी अनुवाद, भावना का विश्लेषण और एलेक्सा जैसे आभासी मददगार विश्लेषण को शक्ति प्रदान करता है।
निष्कर्ष
आज के लेख में हमने जाना की कैसे हम AI से पैसे कैसे कमाए ( AI की जादुई पावर के साथ जाने पैसे कैसे कमाए), AI की मदद से कैसे हम वीडियो बनाकर, Reels बनाकर,अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते हैं यदि आपके इस लेख के संदर्भ में कोई प्रश्न या सुझाव हो तो मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अवश्य बताएं
Tags:
अर्न मनी