पैसे कैसे कमाए मोबाइल से (जाने इस App से प्रतिदिन कैसे कमाए)

पैसे कैसे कमाए मोबाइल से (जाने  इस खास App से कैसे प्रतिदिन कमाए)



KaamKaroOnline, आज के इस लेख में हम जानेंगे कि वह गूगल का कौन सा तरीका है जिसके द्वारा हम पैसे कैसे कमाए मोबाइल से, की जानकारी प्राप्त करेंगे दोस्तों, आज के इस लेख में हम गूगल के अपने Google Opinion Rewards App के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे तो लेख को ध्यान से और पूरा पढ़े

Paise-Kaise-Kamaye-mobile-se

यदि आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोज कर थक गए हैं और आपको ऑनलाइन कमाई के तरीके समझ नहीं आ रहे हैं तो आज मैं इस लेख में आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आया हूं जिसमें आप कुछ आसान से सवालों का जवाब देकर गूगल द्वारा पैसा कमा सकते हैं

गूगल
के इस तरीके की खास बात यह है कि आप इसमें अपनी राय देकर भी पैसे कमा सकते हैं आपको इसमें बस गूगल द्वारा पूछे गए कुछ प्रश्नों पर अपनी सही राय को शेयर करना होता है

तो दोस्तों 
इस लेख में अब जानते हैं कि गूगल ऑपिनियन क्या है यह कैसे काम करता है और गूगल ओपिनियन से पैसे कैसे कमाए जाते हैं


    Google Opinion Rewards In Hindi 


    Google-Opinion-Rewards-In-Hindi


    गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स  को सरल भाषा में समझते हैं जैसा कि आप जानते हैं कि गूगल एक बहुत बड़ा सर्च इंजन है क्या आप जानते हैं की गूगल सबसे बड़ा एडवरटाइजिंग प्लेटफार्म भी है जिसके द्वारा गूगल में ऐड भी चलाए जाते हैं

    इन ऐड को चलाने के लिए दुनिया भर की बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा मार्केट में रिसर्च कराई जाती है ताकि वे यह जान सके की लोगों को क्या पसंद और क्या नापसंद है अर्थात जिस क्षेत्र में मार्केट द्वारा रिसर्च की जाती है वहां के लोगों की रुचि क्या है

    Google Opinion एक Quick सर्वे ऐप है जहां पर मार्केट रिसर्च करने वाली कंपनियां गूगल द्वारा लोगों की रुचि के बारे में जानकारी एकत्र करती है जिससे रिसर्च कंपनियां यह जान सके की मार्केट में क्या रुझान चल रहा है

    Google Opinion में आप सर्वे का सत्य व ईमानदारी से जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं वह भी सिर्फ अपने मोबाइल फोन से,

    Google Opinion Rewards Rating And Reviews

    Google-Opinion-Rewards-Rating-And-Reviews


    • Google Opinion Rewards App की गूगल प्ले स्टोर में Reviews, 34 लाख से अधिक है
    • Google Opinion Rewards App को डाउनलोड करने के लिए आपको 10 एमबी डाटा की आवश्यकता होती है
    • Google Opinion Rewards App की गूगल प्ले स्टोर में रेटिंग 3+ से अधिक है
    • Google Opinion Rewards App को दुनिया भर में 5 करोड़ से भी अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है

    यह भी पढ़े🕵️‍♀️
    GPay se paise kaise kamaye (2024 अब घर बैठे मोबाइल फोन से कमाई 300 से 600 प्रतिदिन बस करना होगा यह काम)

    Google Opinion Rewards को डाउनलोड कैसे करें


    Google-opinion-Rewards-ko-download-kaise-kare

    • Google Opinion Rewards App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर Google Opinion Reward सर्च करना होगा और इस कमाई करने वाले ऐप को Google Download कर लेना होगा

    • App को सफलतापूर्वक डाउनलोड कर लेने के बाद आपको App को Get Started पर क्लिक करने के बादअपनी जीमेल आईडी से लॉगिन कर लेना है

    • APP में आपको अपनी प्रोफाइल को सही-सही बना लेना है जिससे गूगल को आपके ऊपर यकीन हो जाए कि यह व्यक्ति सही जानकारी प्रदान कर रहा है

    • अब आपको App में  Setup को पूरा कर लेना है जिसमें गूगल द्वारा आपसे आपकी लोकेशन को Allow करने के लिए कहा जाएगा आपको अपनी लोकेशन को Allow कर लेना है इतना करने के बाद अब आप गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड से अपने मोबाइल फोन द्वारा पैसे कमा सकते हैं

    Google Opinion Rewards का उपयोग कैसे करें


    Google Opinion Rewards App का उपयोग करके पैसे कमाने के लिए आपको यह जानना आवश्यक है किआपको गूगल ओपिनियन द्वारा पूछे गए प्रत्येक प्रश्न में जो आपसे आपकी रुचि के अनुसार पूछा जाएगा उनका सही वह इमानदारी पूर्वक जवाब देना होगा

    यदि गूगल ओपिनियन आपके द्वारा दिए गए उत्तर से संतुष्ट होता है तो आपको प्रतिदिन मिलने वाले सर्वे की संख्या अधिक हो जाती है अधिक सर्वे प्राप्त होने के कारण आपके मोबाइल फोन से पैसे कमाने की संभावना भी बढ़ जाती हैं

    उदाहरण के लिए गूगल ऑपिनियन आपसे पूछेगा कि आपको खाने में क्या पसंद है आपका उत्तर आइसक्रीम है तो गूगल ओपिनियन आपसे उस आइसक्रीम के बारे में पूछेगा जो आपको अधिक पसंद है और आप उसे हफ्ते में कितने बार खरीदने हैं

    फिर गूगल ओपिनियन आपसे आपके परिवारजनों, मित्रों, रिश्तेदार व पड़ोसियों की पसंद व नापसंद के बारे में जानकारी प्राप्त करेगा जिससे वह रिसर्च कंपनियों को यह बता सके की मार्केट में किस चीज की डिमांड बहुत अधिक है

    Google Opinion Rewards से पैसे कमाने के तरीके


    गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स कमाने के दो तरीके हैं जिनके द्वारा आप गूगल द्वारा इनाम प्रकार उन्हें Redeem या गूगल प्ले स्टोर से शॉपिंग करके भुगतान प्राप्त कर सकते हैं 

    Google Opinion रेफरल से पैसे कमाए


    गूगल ओपिनियन रेफरल से पैसे कमाने के लिए आपको अपने गूगल ओपिनियन ऐप से Share Now के ऑप्शन में जाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करना होता है जिससे आप गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड से अपनी ऑनलाइन अर्निंग मोबाइल से शुरू कर सकते हैं

    गूगल ऑपिनियन रिवॉर्ड को आप अपने फेसबुक ग्रुप, व्हाट्सएप ग्रुप, Shere me, टेलीग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में शेयर कर सकते हैं 

    गूगल आपके द्वारा किए गए रेफरल की सत्यता की जांच कर लेने के बाद प्रत्येक राइफल का 0.5 डॉलर यानी करीब ₹40 आपके अकाउंट में ऐड कर देता है

    गूगल द्वारा दी जाने वाली यह रेफरल धनराशि, समय-समय पर घटाई या बढ़ाई जा सकती है इसका पूरा अधिकार गूगल के पास सुरक्षित है यदि आप गूगल को ईमानदार व्यक्ति नहीं लगते हैं तो आप गूगल ओपिनियन से रेफरल के द्वारा कमाई नहीं कर पाएंगे

    गूगल द्वारा दी जाने वाली यह रेफरल धनराशि इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपके द्वारा किस स्थान से रेफरल किया जा रहा है और किस स्थान पर रेफरल किया जा रहा है क्योंकि जिस स्थान की परचेसिंग पावर जितनी अधिक होगी आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी

    Google Opinion सर्वे से पैसे कमाए


    गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड के द्वारा, सर्वे में बहुत आसान से प्रश्न पूछे जाते हैं जो हमारी रुचि पर आधारित होते हैं जैसे आपको क्या खाना पसंद है,आप कैसी जगह पर घूमने जाना पसंद करते हैं,आप किस प्रकार की उत्पादों की शॉपिंग अधिक करते हैं, यदि आप किसी होटल में ठहरते हैं तो वह किस प्रकार का होता है अन्य प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं

    गूगल द्वारा पूछे जाने वाले प्रत्येक सर्वे में आपको 0.1 डॉलर से 1डॉलर तक की धनराशिदी जाती है इसमें अलग-अलग प्रकार के सर्वे में दी जाने वाली धनराशि भी अलग-अलग होती है

    आपको 
    सर्वे को दिए गए समय के अंदर पूरा करना होता है यदि आप कम समय में गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते हैं जिससे आप सर्वे में मिलने वाली धनराशि को और बढ़ा सकते हैं

    दोस्तों यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि हमें गूगल द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों का ईमानदारी से उत्तर देना है क्योंकि गूगल बहुत स्मार्ट है गूगल चुटकियों में यह पता लगा सकता है कि आप प्रश्नों में सही जानकारी दे रहे हैं या गलत जानकारी दे रहे हैं

    Google Opinion Rewards से पैसे कमाने की ट्रिक या सुझाव


    • गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड से पैसे कमाने के लिए आपको यह बात खास ध्यान में रखनी होगी कि शुरुआती APP सेटअप के दौरान, आपसे जो जानकारी पूछी जा रही है आप उस स्थान पर गूगल को क्या जानकारी दे रहे हैं

    • आपको एक नोटबुक में शुरुआती सेटअप के दौरान आपके द्वारा दी गई जानकारी को लिख लेना है क्योंकि भविष्य में आने वाले सर्वे में भी यह जानकारी गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड द्वारा पूछी जाएगी

    • यदि आप सर्वे में इन जानकारी को गलत सबमिट करते हैं तो आप गूगल ओपिनियन के सर्वे पैनल से बाहर हो सकते हैं अतः आपको सत्य व ईमानदार उत्तर देना है

    • आपके उत्तरों की सत्यता की जांच करने के बाद यदि आप सत्य पाए जाते हैं तो आपको गूगल ओपिनियन द्वारा अधिक सर्वे प्राप्त होने की संभावना बढ़ जाती है अधिक सर्वे प्राप्त होने के कारण आप अधिक पैसे कमा सकते हैं


    Google Opinion Rewards App से पैसे कैसे निकाले


    • Google Opinion Rewards App से पैसे निकालने के लिए आपके पास एक PAYPAL अकाउंट का होना अति आवश्यक होता है क्योंकि आप कमाई गई धनराशि को, Paypal द्वारा ही निकाल सकते हैं

    • PAYPAL अकाउंट बनाने के लिए आपको एक जीमेल आईडी और बैंक में लिंक फोन नंबर की आवश्यकता होती है

    • PAYPAL डिजिटल लेनदेन का पूर्ण रूप से एक सुरक्षित Payments Gateway है

    • PAYPAL का अकाउंट बनाने के लिए आप किसी विश्वसनीय यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

    • गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड ऐप द्वारा कमाई गई धनराशि , PAYPAL द्वारा सीधे आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाती हैं

    FAQ

    प्रश्न- मोबाइल से फ्री में पैसे कैसे कमाए?

    मोबाइल से फ्री में पैसे कमाने के लिए आपको गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड का उपयोग करना चाहिए इस मोबाइल ऐप से आप फ्री में पैसे कमा सकते हैं

    प्रश्न-आप गूगल रिवार्ड्स का उपयोग किस डिवाइस में कर सकते हैं

    गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स को आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन के द्वारा उपयोग कर सकते हैं

    प्रश्न-? क्या स्टूडेंट मोबाइल से पैसे कमा सकते है?

    जी हां स्टूडेंट मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए स्टूडेंट को अपनी रुचि के अनुसार किसी एक विषय में इंटरनेट से कमाई करने की जानकारी प्राप्त करके उस दिशा में कार्य करना चाहिए

    निष्कर्ष

    आज दुनिया का हर काम ऑनलाइन आसानी से किया जा सकता हैं आज हर कोई व्यक्ति मोबाइल का उपयोग करता है हम कोई भी सामान ऑनलाइन से ऑर्डर कर सकते है और अपना कोई भी बिज़नेस ऑनलाइन कर सकते है.

    देखा जाए तो पूरी दुनिया हमारे मोबाइल में रहती है. क्योंकि आज का हर काम मोबाइल से किया जा सकता है. मैने इस आर्टिकल में पैसे कैसे कमाए मोबाइल से, का एक बेहद आसान तरीका शेयर किया है यदि आपको आज का यह लेख
     पसंद आया तो मुझे कमेंट में जरूर बताएं


    और नया पुराने

    संपर्क फ़ॉर्म